कटिहार : बिहार के कटिहार में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. यह घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है. यहां समेली प्रखंड केन्द्र के पास नेशनल हाइवे - 31 पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला.
ये भी पढ़ें : कटिहार: नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
एक महिला और पुरुष की मौत: इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला और बाइक चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीसरी महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. आनन फानन में जख्मी महिला को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घटना के चश्मदीद सुनील शर्मा ने बताया कि उसके भाई और भाभी एवं एक अन्य महिला तीनों बाइक पर सवार होकर आंगनबाड़ी से संबंधित बैठक में जा रहे थे. उसकी भाई आंगनबाड़ी सेविका थी.
घटना की जांच कर रही पुलिस : सुनील ने बताया कि बाइक से जाने के दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़े. इसी बीच चार पहिया वाहन का पिछला चक्का तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गया. घटना को लेकर कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता चल सके.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता चल सके"-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कुर्सेला