कटिहार: बिहार के कटिहार में दो बाइक सवार की मौत(Road Accident At Katihar Manihari Road) हो गई. दरअसल, जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी भी की. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढे़ं:मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल
हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला: जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station ) के लालबाग चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त मनसाही थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी मोजिम (19 वर्ष) और कुमारीपुर निवासी शकूर के रूप में की है. बताया गया कि बाइक सवार मोजिम और शकूर बाइक से मनिहारी जा रहे थे. उसी समय कटिहार की ओर आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया.