कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. जिला पुलिस ने देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस (Robbers Arrested With Pistol In Katihar) के साथ दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों शातिर बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. ये दोनों शातिर अंधेरी रात में स्टेट हाइवे पर वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों लुटेरे पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-पटना: लग्जरी वाहनों की चोरी करते थे चाय दुकानदार के बेटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि सालमारी ओपी पुलिस (Salmari OP Police In Katihar) को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेट हाईवे 98 पर ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही सालमारी ओपी थानाध्यक्ष विजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पर पहुंचने के बाद ईंट भट्ठा के आसपास जांच-पड़ताल करने लगे. इसी दौरान कुछ शातिर लुटेरों ने पुलिस टीम देखते ही भागने लगे. पुलिस के जवानों ने पीछा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुआ है.