कटिहार: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, जहां गिट्टी लदे ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे ऑटो चालक और एक पैसेंजर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गये. यह घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर कुतुबपुर के समीप घटी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारीः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
ट्रक और ऑटो में की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल
घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ओवरलोड ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मृतक गिट्टी से दब गए. स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना मनिहारी प्रशासन को दी. प्रशासन के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी से दोनों शवों को गिट्टी से बाहर निकाला.