बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: बाइक और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर, दो की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के कटिहार में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें जुगाड़ गाड़ी और बाइक में सीधी भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में एक की हालत गंभीर है. घटना फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी चौक की है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में सड़क हादसा दो की मौत
कटिहार में सड़क हादसा दो की मौत

By

Published : May 23, 2023, 6:56 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जुगाड़ गाड़ी और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दो युवक की मौत हो (road accident in katihar) गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Katihar Road Accident: रफ्तार का कहर, हाइवा और बाइक की टक्कर में एक की मौत.. दूसरा गंभीर

एक बाइक पर तीन लोग थे सवार: दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी चौक का हैं. जहां एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो जिन्दगी लील ली. जुगाड़ गाड़ी और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में एक की शिनाख्त पूर्णिया जिले के टीकापट्टी इलाके के रहने वाले मनोज साह के रूप में की गई है. जबकि दूसरा भी उसी इलाके का रहने वाला बताया जाता है. जबकि तीसरा बाइक चला रहा युवक स्थानीय दरमाही के रहने वाले के रूप में हुई है.

"फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टा चौक के पास जुगाड़ गाड़ी और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत जबकि एक की हालत गंभीर है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है."-उमेश पासवान, फलका थानाध्यक्ष

ससुराल से आ रहा था पूर्णिया:बताया जाता हैं कि मनोज अपने दो अन्य नजदीकियों के साथ अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर टीकापट्टी लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी से सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमे मौके पर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी को इलाज के लिये स्थानीय फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. घटना से घर में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details