कटिहार:जिले के सभी 7 विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को मतदान होंगे. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है जो 20 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन के 3 दिन खत्म हो जाने के बाद अभी तक मात्र 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराएं हैं. दोनों निर्दलीय प्रत्याशी कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
कटिहार: सात विधानसभा सीट पर अब तक मात्र दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया नामांकन - Bihar Mahasamar 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है. जिले के 7 विधानसभा सीट पर मात्र 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराया है. दोनों निर्दलीय प्रत्याशी ने कटिहार सदर विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराया है.
दो निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
बता दें कि नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया था. वहीं दूसरे दिन सदर विधानसभा के लिए कलामुद्दीन अंसारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था और तीसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी अशोक भगत ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जिले के 20 लाख 42 हजार 875 मतदाता इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 2891 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. इसकी समीक्षा की तिथि 21 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है. मतदान 7 नवंबर को किए जाएंगे और मतगणना 10 नवंबर को किया जाएगा.