कटिहार : परभेली पंचायत में वर्तमान और पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच मारपीट हुई. दो पक्षों की तरफ से थाना में आवेदन दिया गया. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल , पूरा मामला जिले के कदवा थाना के परभेली पंचायत का है. जहां वर्त्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जाता हैं कि विवाद तू तू मैं मैं से शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठियां चली. किसी तरह गाँव के बुजुर्गों के बीच बचाव से झड़प तो थम गया लेकिन विवाद थाना पहुंच गया.
इस बाबत वर्तमान मुखिया के पति सुभाष मंडल द्वारा सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं. जिसमें पूर्व मुखिया पुत्र सहित सात लोगों पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने और हंगामा शांत कराने पहुंचे मुखिया के गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया गया है. दूसरी ओर पूर्व मुखिया सदन मंडल ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
ये भी पढ़ें- 50 साल के दरिंदे ने 8 साल की मासूम को बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार
कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई चल रही है.