कटिहार: जिले में स्थित एक नहर में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत का मामला सामने आया है. चचरी पुल पार करते समय ये घटना हुई. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया नहर का है. मृतक के परिजन ने बताया कि फुलवरिया नहर पर स्थित चचरी पुल पार करते समय आठ वर्षीय शबनम कुमारी और सात वर्षीय दिव्या भारती असंतुलित होकर नहर में गिर गई. दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने शव को निकाला. इसके बाद सूचना दी.