बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - ganja smugglers

लॉक डाउन के दौरान कटिहार पुलिस काफी मुस्तैद है. पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गांजा तस्कर
गांजा तस्कर

By

Published : May 11, 2020, 9:17 AM IST

कटिहार: लॉकडाउन के दौरान भी तस्करों के हौसले बुलंद है. कटिहार पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करी करने के लिए बाइक से शहर जा रहे थे.

मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 31 का है. पुलिस को इस मार्ग से तस्करी की सूचना की मिली थी. इस आधार पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी. इस दौरान बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद हुआ है.

दोनों तस्कर भेजे गए जेल
पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों की पहचान कर ली है. सममुद्दीन और अमित कुमार दास के रूप में दोनों की पहचान हुई है. वहीं, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details