बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: बीजेपी के दो पूर्व प्रत्याशी लोजपा के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव - कटिहार

जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों को लेकर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई है. इस बार के चुनाव में बीजेपी के दो पूर्व प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने से लोजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे और उसकी घोषणा हो गयी है.

Katihar
कटिहार

By

Published : Oct 15, 2020, 8:01 PM IST

कटिहार:7 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को तीसरे चरण में मतदान होना है. इस बार के चुनाव में एनडीए-महागठबंधन के प्रत्याशिों के बीच लोजपा प्रत्याशी भी मैदान में हैं. लिहाजा माना जा रहा है कि यहां बीजेपी को नुकसान होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के दो पूर्व प्रत्याशियों ने टिकट नहीं मिलने पर लोजपा के सिंबल से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के खाते में कोढा, कदवा प्राणपुर और मनिहारी सीट गयी है. आरजेडी के खाते में बरारी और कटिहार सदर विधानसभा सीट गई है. वहीं भाकपा माले के खाते में बलरामपुर विधानसभा सीट है. एनडीए की ओर से बीजेपी को तीन सीट कटिहार सदर, कोढा और प्राणपुर विधानसभा मिला है. जेडीयू को बरारी कदवा और मनिहारी विधानसभा तो वहीं वीआईपी को बलरामपुर विधानसभा सीट मिला है.

महागठबंधन और एनडीए ने किया सीटों का बंटवारा
बता दें कि कटिहार सदर विधानसभा सीट से एनडीए ने बीजेपी विधायक को चौथी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं महागठबंधन की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो को आरजेडी के सिंबल से उम्मीदवार बनाया गया है. कदवा विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से डिप्टी मेयर सूरज प्रकाश राय को जेडीयू से सिंबल दिया गया है. वहीं महागठबंधन से वर्तमान कांग्रेस विधायक शकील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी चंद्र भूषण ठाकुर लोजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. कोढा विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से पूर्व विधायक महेश पासवान की पत्नी कविता पासवान को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं महागठबंधन की ओर से वर्तमान कांग्रेस विधायक पूनम पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है. बरारी विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से वर्तमान आरजेडी विधायक नीरज यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं एनडीए की ओर से कटिहार के मेयर विजय सिंह को जेडीयू के टिकट पर उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी लोजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे.

सभी पार्टियों ने की उम्मीदवारों की घोषणा
प्राणपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन ने कांग्रेस के टिकट पर पूर्व प्रत्याशी तौकीर आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए ने दिवंगत मंत्री विनोद कुमार सिंह के पत्नी निशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बलरामपुर विधानसभा सीट महागठबंधन ने भाकपा माले के वर्तमान विधायक महबूब आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीट शेयरिंग के तहत एनडीए का यह सीट वीआईपी को गया है. वीआईपी कोटे से बरुण कुमार झा को उम्मीदवार बनाया गया है. मनिहारी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है और महागठबंधन ने इस सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए ने शंभू सुमन को जदयू से उम्मीदवार बनाया है. लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अनिल उरांव भी लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details