कटिहार:'एक सच्चा दोस्त सहारे की लाठी की तरह होता है' यह कहावत जिले के दो दोस्तों के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है. दोस्ती का रिश्ता बहुत ही निराला होता है. खून के रिश्ते से बड़ा होता है. ऐसी ही मित्रता की मिसाल है कटिहार के लोको और जमाल. दोनों दिव्यांग हैं लेकिन एक दूसरे की मदद कर अपनी जिंदगी काट रहे हैं.
लोको और जमाल की दोस्ती ने उनके जीवन की कमजोरी को ताकत में बदल दिया है. इनकी दिव्यांगता आज दोस्ती के सामने झुक गई. रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोको और जमाल की दोस्ती की चर्चा पूरे कटिहार में रही.
कुछ यूं गुजर रही जिंदगी...
ट्राइसाईकिल पर घूमता लोको पैरों से दिव्यांग है. वहीं, लोको की आंखों में रोशनी नहीं है. लेकिन, मित्रता इनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत है. जहां एक दोस्त चल नहीं पाता तो दूसरा उसके कदम बनता है. वहीं, दूसरा देख नहीं पाता तो पहला दोस्त उसे अपनी आंखों से दुनिया दिखाता है.
कैसे हुई दोस्ती?
लोको और जमाल कटिहार के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं. अस्पताल में लगे हैंडीकैप शिविर के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई. धीरे-धीरे यह मुलाकात गहरी दोस्ती में बदल गई. अब यह दोनों एकसाथ रहने लगे हैं. पहले इनका जीवन घर की चहारदीवारी में कैद था लेकिन, एक-दूसरे का साथ पाकर आज यह खुली हवा में घूम सकते हैं.
एक-दूसरे पर टिका है जीवन
जमाल बताते हैं कि आंखों से लाचार होने के कारण पहले तो घर के दरवाजे तक भी पहुंचना कष्टकारी था. लेकिन, अब लोको की वजह से जहां दिल करता है, वहां जा सकते हैं. वहीं, लोको बताते हैं कि शरीर से लाचार होने के कारण चलना-फिरना मुश्किल था. लेकिन, जमाल की वजह से सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि पूरा देश घूम सकते हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट कैसे हुई शुरुआत
फ्रेंडशिप-डे के रुप में मनाये जाने वाले इस दिन की शुरुआत साल 1919 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल के सुझाव से हुई थी. साल 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को 'वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे' मनाने की घोषणा की थी. इसे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था. साल 1997 में कार्टून किरदार विन्नी द पुह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती का अंतरराष्ट्रीय दूत चुना. आज भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. मगर दक्षिणी देशों में जुलाई महीने के अंत में ही फ्रेंडशिप मनाया जाता है. खास बात यह है कि यूनाइटेड नेशंस भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा चुका है.