कटिहार :बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटिहार के नेशनल हाइवे-31 पर ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में ऑटो चालक और एक युवक की मौत हो गई. वहीं, ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक और यात्री की मौत - road accident in bihar
कटिहार में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में चालक और एक युवक की मौत हो गई. मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है.
मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी इलाके का है, जहां ऑटो-ट्रक के भिड़ंत में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है, जो अमोल गांव का रहने वाला था. ये हादसा उस समय हुआ, जब ऑटो 1 यात्री को लेकर गोरगामा चौक से गेड़ाबारी की ओर जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान ले जाते समय दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजन रूपेश ठाकुर ने करुण स्वर में कहा कि हम दोनों साथ बड़े हुए, साथ खेलते कूदते थे. नीतीश ने हम लोगों का साथ छोड़ दिया. अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.