कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र दियारा चांदपुर और टीकापट्टी के बीच बाइक और एक स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बुनियादी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.
मृतकों की शिनाख्त शिक्षक अनिल प्रसाद मंडल (भंगहा छर्रापट्टी) और दूसरा रंजन कुमार मंडल (आझोकोप्पा) के रूप में हुई है. वहीं, घायल शैलेंद्र मंडल समेली का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कटिहार: बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर, 2 की मौत एक घायल - sdpo amarkant jha
बाइक और स्कूटी के बीच हुई दुर्घटना में 2 की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.
मृतक के परिजनों ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक शिक्षक अनिल प्रसाद के परिजन ने कन्हैया कुमार बताया कि बाइक और स्कूटी की आपस में टक्कर हो गई. जिसके बाद पीछे से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.
SDPO ने दी जानकारी
वहीं, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक बाइक वाले ने स्कूटी में टक्कर मारी थी. उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाला शैलेंद्र प्रसाद मंडल घायल है और स्थानीय पीएससी में उसका इलाज चल रहा है. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल शैलेंद्र प्रसाद मंडल शराब पीकर बाइक चला रहा था.