कटिहार:बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two Died in Road Accident) हो गई. घटना रोशना ओपी थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव की है. जहां बांस से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. हादसे मे ट्रैक्टर चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिस कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इधर, मौत की खबर से मृतकों को घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें:बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
जर्जर हो गया है कलवर्ट:जानकारी के मुताबिक हादसा रोशना ओपी क्षेत्र के गंगानगर गांव के समीप हुआ है. एक तेज रफ्तार में ट्रक दीवानगंज-आजमनगर मुख्य मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान जर्जर कलवर्ट के पास पहुंचे ही ट्रक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में बांस लदा था. ऐसे में चालक ट्रैक्टर को संभाल नहीं सका. हादसे में चालक और खलासी दोनों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. जिनकी पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला निवासी मोहम्मद तजीबुर रहमान और मोहम्मद जलाल के रूप में हुई है.