कटिहारः जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां छठ पर्व को लेकर मनिहारी गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं, 9 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
कटिहारः श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर, दो की मौत 9 घायल - दीवानगंज गांव
ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में गंगा स्नान को जा रही दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु
हादसा मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास की है. सभी श्रद्धालु पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के दीवानगंज गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो में जरूरत से ज्यादा लोग बैठे हुए थे जिससे ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
नवाबगंज के पास हुआ हादसा
घायलों से मिलने पहुंचे पूर्णिया सदर के जिला परिषद सदस्य विवेक यादव ने बताया की यह लोग गंगा स्नान के लिए लोग मनिहारी घाट जा रहे थे. नवाबगंज के पास ऑटो और ट्रैक्टर का भिडंत हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 9 लोग घायल हो गए है.