कटिहार: बिहार के मनिहारी और साहिबगंज के बीच गंगा नदी में शुक्रवार को जहाज हादसे (ship accident in ganga river) में कई हाइवा ट्रक डूब गए थे. इस हादसे के लगभग 24 घंटे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से दो शव बाहर निकाले हैं. मृतक की शिनाख्त जुबेर आलम और विक्की महलदार के रूप में हुई है. दोनों कटिहार जिले के रहने वाले थे. गंगा नदी में अभी भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF rescue operation) की दो टीमें पिछले 24 घंटे से राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- पियक्कड़ ने फोन कर खुद बुलाई पुलिस, चैलेंज कर बोला- 'मैंने पी रखी है शराब.. पकड़कर दिखाओ'
कटिहार के मनिहारी और झारखंड के साहिबगंज के बीच गंगा नदी में जहाजफेरी सेवा का है. जहां गुरुवार रात साहिबगंज से एक स्टीमर मनिहारी आ रहा था. इसी दौरान बीच मझधार में स्टीमर के डिसबैलेंस हो जाने के कारण सात से आठ ट्रकें गंगा नदी में गिर गई. रात का समय होने के कारण अधिकांश गाड़ियों के ट्रक चालक और खलासी सोए हुए थे. अचानक हुई इस दुर्घटना में सभी ट्रकों के चालक और खलासी डूब गये. कुछ चालक और खलासी जैसे-तैसे जान बचाकर बाहर निकले. इसके बाद आनन-फानन में एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को शव निकालने के लिए लगाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को दो शव बरामद किए हैं.