कटिहार: जिले के फलका थाना क्षेत्र अठगामा मस्जिद के पास तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने दो बच्चों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों बच्चे जन वितरण दुकान से राशन लाने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों बच्चों को रौंद दिया.
कटिहार: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत - death in katihar
कटिहार में जन वितरण दुकान से राशन लाने जा रहे दो बच्चों को ट्रक ने रौंद दिया. दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौकै पर फलका थाना पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है. घटना फलका थाना क्षेत्र के अठगामा एस एच 77 की है.
ट्रक ने बच्चों को रौंदा
जन वितरण दुकान से राशन लाने जा रहे दोनों बच्चों को ट्रक ने रौंद डाला. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं मौके पर फलका थाना पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
बच्चों की मौत
दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक बच्चे का नाम राकेश कुमार 15 वर्ष और बादल कुमार उम्र 13 वर्ष है जो रंगाकोल मरहा के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है.