बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः महानंदा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, मछली पकड़ने गए थे 6 बच्चे - two children died due to drowning in mahananda nadi

कटिहार के बारसोई में महानंदा नदी में मछली मारने गए 6 में से 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद अगली सुबह बच्चों की लाश नदी में तैरते हुए पाई गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Jun 6, 2021, 12:42 PM IST

कटिहारःबारसोई में महानंदा नदी (Mahananda River) में मछली पकड़ने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य डूबते बच्चों को मछुआरों ने बचा लिया. बताया जाता है कि 6 की संख्या में बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे, तभी वे अचानक डूबने लगे. मछुआरों की काफी मशक्कत के बाद भी दो बच्चों का पता नहीं चल सका, और फिर उनका शव तैरते हुए पाया गया.

इसे भी पढ़ेंःबिहार : नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, एक को बचाने में गंवाई सभी ने जान

नदी में तैरते मिले शव
घटना बारसोई थाना क्षेत्र के बलतर पंचायत के सिंधिया घाट की है. मछुआरा शंकर मंडल ने बताया कि बच्चे मछली पकड़ रहे थे, तभी नदी की तेज धार में बहने लगे. उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए 4 बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन 2 लापता हो गए. गुम बच्चों की खोजबीन में ग्रामीण और गोताखारों की टीम जुट गई. और फिर आज सुबह शव नदी में तैरते हुए मिले. मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय सनाउल और 9 वर्षीय नबाब के रुप में हुई है. शव मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.

बच्चों की मौत के बाद परिजनों में मातम

इसे भी पढ़ेंः गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया

परिजनों को दी जाएगी आर्थिक मदद
सूचना के बाद बारसोई के अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय मौके पर पहुंचे. अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय ने बताया कि पानी मे डूबे मासूमों के परिजनों को आपदा निधि से चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details