कटिहार: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के दो लाख रुपये और एक बाइक भी बरामद किया है.
कटिहार: 2 लाख के लूटकांड का हुआ खुलासा, पैसों के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - Police Superintendent Vikas Kumar
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस कुमार यादव और मंटू कुमार यादव को गिरफ्तार किया.
![कटिहार: 2 लाख के लूटकांड का हुआ खुलासा, पैसों के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5047037-1022-5047037-1573619509268.jpg)
मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अपराधी एक कारोबारी से दो लाख बीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक अपराधी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने एक दिलखुश नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से लूट के 50 हजार रुपये भी बरामद हुए थे.
लूट की राशि बरामद
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस कुमार यादव और मंटू कुमार यादव को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने बाकी 1 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए. गिरफ्तार मंटू कुमार यादव पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.