बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में तालाब में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - कटिहार में तालाब में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत

कटिहार के आजमनगर थाना इलाके में तालाब में डूबने से दो जुड़वा मासूम भाइयों की मौत (Twin Brothers Died In Katihar) हो गई है. दोनों खेलते हुए घर के पास ही तालाब के पास पहुंच गए थे. जिसके बाद दोनों की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव तालाब से निकाल लिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़िए पूरी खबर...

तालाब में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत
तालाब में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत

By

Published : Mar 1, 2022, 12:04 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम जुड़वा भाइयों की मौत हो गई है. जिले के आजमनगर थाना के कौआमारी गांव में जुड़वा भाइयों की डूबने से मौत हो गई है. खेलने के दौरान जुड़वा भाई घर के पास स्थित तालाब के पास पहुंच गए, जहां अनियंत्रित होकर दोनों गहरे पानी में चले गए (Twin Brothers Died By Drowning In Katihar), जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया गया है.



ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः रतवारा गांव में घर के पास के पोखर में 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत

बता दें कि, जिले के कौआमारी के रहने वाले जावेद आलम का परिवार दिनचर्या के काम में लगा था. इसी दौरान खेलने के लिए घर से बाहर निकले दो जुड़वा भाई पास के तालाब पहुंच गए और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चले गए. वहीं, मासूमों के रोने की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग बाहर निकले लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. इस दौरान अनहोनी की आशंकाओं के बीच जब परिजन तालाब किनारे पहुंचे तब तक दोनों मासूमों की मौत हो चुकी थी और लाश पानी में उपलाता दिखा. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया.

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर आजमनगर के अंचल पदाधिकारी संजय कुमार मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस घटना के बारे में उन्होंने बताया कि, पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ये भी पढ़ें-नवादा में युवती का शव पोखर में मिलने से सनसनी, 5 दिन से लापता थी लड़की

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details