कटिहारः कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर देर रात कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से गिट्टी से लदा एक ट्रक सड़क किनारे असंतुलित हो कर पलट गया. जिससे आवागमन बंद हो गया.
कटिहार में विजिबिलिटी जीरो, गिट्टी से भरा ट्रक पलटा - कोहरे के कारण सड़कों पर विजुवलिटी जीरो
स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र ने बताया कि हादसा देर रात हुआ जब ट्रक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से गिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है. कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आवागमन सुचारू बनाने के निर्देश दिये गये है.
गिट्टी से लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन स्थल से थोड़ी दूरी पर कटिहार के रौतारा इलाके के गोविंदपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है. जहां कोहरे की मार से रफ्तार भर रहा एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पर गिट्टी लदी थी. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब देर रात ट्रक कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहा था. तभी विजिबिलिटी कम होने की वजह से असंतुलित हो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हादसे में ट्रक का क्लीनर और चालक बाल-बाल बच गये और कोई हताहत नहीं हुआ.
छानबीन शुरू
स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र ने बताया कि हादसा देर रात हुआ जब ट्रक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से गिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है. कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आवागमन सुचारू बनाने के निर्देश दिये गये है.