बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला

कटिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सदाबुल हक को बलिया बेलोन थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

katihar
10 पुलिस अधिकारियों का तबादला

By

Published : Aug 11, 2020, 4:18 PM IST

कटिहार: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कटिहार पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में महीनों से एक जगह पर जमे दस पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह तबादला राज्य मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया है.

10 पुलिस अधिकारियों का तबादला
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दस पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें सभी पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी है. इन्हें थाना में अनुसंधान शाखा में पदस्थापित किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि रणधीर प्रसाद सिंह को नगर थाना से कोढ़ा थाना, रामचन्द्र प्रसाद मंडल को सहायक थाना से कोढ़ा थाना, भगवान पांडेय को सहायक थाना से कोढ़ा थाना और नारायण सिंह को कोढ़ा थाना से नगर थाना में भेजा गया है.

साथ ही विनोद कुमार सिंह को सालमारी ओपी से कदवा थाना, जगदीश राम को कदवा थाना, अपर थानाध्यक्ष सालमारी ओपी थाना अनुसंधान शाखा, सर्वजीत शर्मा को बलिया बेलोन थाना से सहायक थाना, रंजन शर्मा को महिला थाना से आजमनगर थाना, मिथिलेश कुमार सिंह को आजमनगर थाना से सहायक थाना और सदाबुल हक डीआईयू शाखा से बलिया बेलोन थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार को बलिया बेलोन थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन तबियत खराब रहने की वजह से वह लंबे अवकाश पर हैं. इनके लंबे अवकाश को देखते हुए नये आदेश के तहत सदाबुल हक को नया एसएचओ बनाया गया है.

प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अविलंब अपने नये प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details