भारत से नेपाल के बीच कटिहार से होगी ट्रेन सेवा शुरू पूर्णिया: बिहार के कटिहार से रेलवे से जुड़ी एक अच्छी सूचना है. भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत होने जा रही है. आगामी एक जून यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे. भारत और नेपाल के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर कटिहार रेल डिवीजन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत दोनों देशों के बीच फिलहाल गुड्स ट्रेन चलेगी.
ये भी पढ़ें: कटिहार: असम में आई बाढ़ का असर ट्रेनों पर, गुवाहाटी-नई दिल्ली रेल सेवा प्रभावित
गुरुवार को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी: इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि आगामी एक जून को इंडो-नेपाल ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे. कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत बथनाहा रेलवे स्टेशन से नेपाल के कस्टम यार्ड तक यह ट्रेन दौड़ेगी और शुरुआत में इसपर गुड्स ट्रेन चलाने की योजना हैं. उन्होंने बताया कि बथनाहा रेलवे स्टेशन से पचास किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से इस रेलवे ट्रैक पर ट्रायल भी हो चुका है. इसके बाद इसपर पैसेंजर ट्रेन भी दौड़ेगी.
"यह काफी लंबित प्रोजेक्ट था. बथनाहा से नेपाल कस्टम तक पहला गुड्स ट्रेन का परिचालन होगा. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे. जब यात्री ट्रेन की मांग उठेगी तब दोनों कंट्री के बीच का मामला है. तब फिर देखा जाएगा"- चौधरी विजय कुमार, एडीआरएम, कटिहार रेल मंडल
नेपाल के 15 किमी अंदर तक जाएगी ट्रेन: विजय कुमार ने बताया कि नेपाल के पन्द्रह किलोमीटर अंदर तक यह इंटरनेशनल ट्रेन दौड़ेगी. गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश ट्रेन सेवा के बाद यह भारत की पड़ोसी देशों के साथ दूसरी रेल सेवा है. इस रेल सेवा के चालू होने से जहां व्यापार में इजाफा होगा. वहीं दूसरी ओर नेपाल से रोटी बेटी के संबंधों को और प्रगाढ़ता मिलेगी. आने वाले दिनों में जब पैसेंजर सेवा चालू होगी तो यह ट्रेन रिश्तों को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है.