कटिहार: जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के दो थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. सरकारी वाहन में निजी चालक रखने के आरोप और उच्चाधिकारियों का आदेश अनुपालन नहीं करने के आरोप में यातायात थानाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया.
कटिहार: काम में लापरवाही को लेकर 2 थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित - पुलिस अधीक्षक विकास कुमार
सरकारी जीप में प्राइवेट ड्राइवर रखने के आरोप में कटिहार ट्रैफिक एसएचओ प्रेम कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कुर्सेला के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को भी निलंबित कर दिया.
कुर्सेला थानाध्यक्ष समेत एक एएसआई सस्पेंड
ट्रैफिक एसएचओ का सस्पेंशन ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश नारायण सिंह की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई. कुर्सेला थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को भी तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सस्पेंड कर दिया. बाइक चोरी के अनुसंधान में गड़बड़ी पाये जाने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की जांच रिपोर्ट पर सहायक थाना के एएसआई हरिशंकर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
अंजय अमन होंगें कुर्सेला के नये एसएचओ
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अंजय अमन को कुर्सेला का नया थानाध्यक्ष बनाया है. जबकि निलंबित हुए पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन में योगदान करने के निर्देश दिये हैं.