कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा (Accident In Katihar) हुआ है. ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं, दो लोग घायल हो गये हैं.आसपास के लोगों के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस हादसे के अनुसंधान में जुट गई है. यह हादसा एसएच 77 का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:जानलेवा ओवर स्पीडिंग: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में सड़क हादसों में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान
बाइक सवार की हुई मौत:दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र (Falka Police Station) का है. जहां देर रात स्टेट हाईवे 77 पर मध्य विद्यालय सालेपुर महेशपुर के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत (Bike Rider Dead in Katihar) हो गई. बता दें, भंगहा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला. बाइक से तीन लोग कहीं जा रहे थे. जिसमें एक की मौत वहीं दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायल हुए लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दोनों घायलों की स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.