कटिहार: बिहार के कटिहार में दर्दनाक हादसाहुआ है. दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में नदी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. दरअसल, घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है. जहां खेल-खेल के दौरान नदी में डूबने से दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: नदी में डूबता रिंकू चिल्ला रहा था- बचाओ..बचाओ, छोड़कर फरार हुए दोनों दोस्त, मौत
खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुई मौत:बताया जाता है कि यशवंत और ब्रजेश के घर के समीप से कोसी नदी की धारा गुजरती हैं. दोनों खेल-खेल के दौरान नदी किनारे पहुंच गए और जैसे ही नहाने के लिये नदी में उतरे कि अनियंत्रित होकर गहरे पानी मे चले गये और देखते ही देखते दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई.
बरंडी नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत:वहीं दूसरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र की है. जहां बरंडी नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. किशोर की पहचान हथवाड़ा निवासी 7 वर्षीय गुलफराज के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
"नदी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गई है. जरलाही वाले दोनों शवों को पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है."-ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार