बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : खाना बनाने के दौरान कुकर ब्लास्ट, तीन लोग घायल - कटिहार

लड़कनियां टोला में प्रेशर कुकर फटने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए. खाना बनाने के दौरान यह घटना घटी. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

katihar
कुकर ब्लास्ट होने से तीन लोग जख्मी

By

Published : Jan 13, 2020, 8:07 AM IST

कटिहारः नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला में प्रेशर कुकर फटने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जोर की आवाज के साथ ब्लास्ट
लड़कनियां टोले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में खाना बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर ब्लास्ट कर गया. बताया जा रहा है कि कुकर में दाल बन रही थी. तभी उसमें सीटी आनी बंद हो गई. जिसके बाद जोर की आवाज के साथ कुकर ब्लास्ट हो गया.

कुकर फटने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी

इलाके में सनसनी
घटना के बाद पड़ोसियों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ितों के चेहरे पर गर्म पानी, लोहे के टुकड़े और कुकर का भाप पड़ने से उनका चेहरा और शरीर जल गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details