कटिहारः जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के मोंगरा चौक के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक झारखंड नंबर स्कॉर्पियो से करीब 162 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, शराब तस्कर पश्चिम बंगाल से कटिहार के बारसोई अनुमंडल के रास्ते शराब को खगड़िया ले जा रहे थे. वे सफेद रंग के स्कॉर्पियो से जा रहे थे. तभी मुफसिल थाना क्षेत्र के मोंगरा चौक के समीप वाहन जांच के दौरान तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रेमिका को महंगी गिफ्ट देने को कर रहा था तस्करी
पुलिस ने बताया कि नए साल में शराब को खपाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. शराब तस्करों के पास से 180 एमएल का 825 पैकेट ऑफिसर्स च्वाइस और 750ml का 18 पैकेट इंपीरियल ब्लू शराब बरामद किया गया है. तीन शराब तस्करों में से एक तस्कर ने बताया कि नए साल में अपनी प्रेमिका को महंगी गिफ्ट देनी थी. जिस कारण अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा था.
खगड़िया ले जा रहे थे शराब
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में मुफसिल थाना क्षेत्र के मोंगरा चौक के समीप एक स्कॉर्पियो से 162 लीटर विदेशी शराब और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब ला रहे थे. वे खगड़िया के महेशखुंट शराब ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि नए साल में शराब को ऊंची कीमतों में खपाने का मुख्य उद्देश्य था.