कटिहारः लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटे थे. उन्हें जिले में ही रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा वे एक बार फिर से रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश जाने लगे हैं. मंगलवार की शाम जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र से करीब 65 मजदूर बस में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. तभी यूपी के मथुरा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई.
घटना की सूचना जिले में मिलते ही लोग स्तब्ध रह गए. मृतक के परिजनों के घर मातम पसरा हुआ है. उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के अनुसार यूपी के मथुरा के पास बस हाईवे पर खड़ी थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में हाई एक हाईवा ने बस में टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही 3 मजदूर की मौत हो गई. वहीं करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.