बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रमिकों को दिल्ली लेकर जा रही बस मथुरा में दुर्घटनाग्रस्त, कटिहार के 3 मजदूरों की मौत - कटिहार के प्रवासी मजदूर

प्रवासी मजदूर बस से दिल्ली जा रहे थे, बस मथुरा में दुर्घनटाग्रस्त हो गई. जिसमें कटिहार के 3 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों मजदूर घायल हुए हैं.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 14, 2020, 3:18 PM IST

कटिहारः लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटे थे. उन्हें जिले में ही रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा वे एक बार फिर से रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश जाने लगे हैं. मंगलवार की शाम जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र से करीब 65 मजदूर बस में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. तभी यूपी के मथुरा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई.

घटना की सूचना जिले में मिलते ही लोग स्तब्ध रह गए. मृतक के परिजनों के घर मातम पसरा हुआ है. उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के अनुसार यूपी के मथुरा के पास बस हाईवे पर खड़ी थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में हाई एक हाईवा ने बस में टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही 3 मजदूर की मौत हो गई. वहीं करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.

एंबुलेंस से भेजे जा रहे शव
यूपी प्रशासन के मृतकों के शव को एंबुलेंस के जरिए कटिहार भेजा जा रहा है. सभी मृतक जिले के बरारी प्रखंड के सीसिया और कांतनगर पंचायत के रहने वाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

दुर्घटना में मारे जाने वालों में सीसिया गांव के मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद रमजानी के साथ-साथ कांतनगर पंचायत के डहरा गांव के निवासी गोपाल कुमार शामिल है. सभी लोग रोजगार के लिए दिल्ली जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details