कटिहार(कोढ़ा):जिले में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 3 एफआईआर दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है.
कटिहार: सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में अब तक 3 FIR दर्ज, 1 गिरफ्तार - दुष्कर्म के बाद हत्या
कटिहार में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में जांच अभी जारी है.
मामला कोढ़ा इलाके का है. बीते कुछ दिनों पहले एक महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत से बरामद किया गया था. जिसके बाद परिजनों ने इसे दुष्कर्म के बाद हत्या करार दिया था. मामले से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था और दुष्कर्म के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की थी.
आरोपी को परिजनों ने पुलिस को सौंपा
सड़क जाम हटाने के दौरान आरोपी को परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया. आरोपी की पहचान धीरज ऋषि के रूप में हुई है. मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने मामले में और दो नए एफआईआर दर्ज किए हैं. जिसमें एक एफआईआर एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोपी धीरज ऋषि के परिजनों के द्वारा दर्ज करायी गयी हैं जबकि प्राथमिकी बगैर अनुमति के सड़क जाम और प्रदर्शन करने के आरोप में दर्ज हुई है.