बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. दो देसी पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

katihar
katihar

By

Published : Nov 1, 2021, 9:07 AM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में पुलिस ( Katihar Police ) को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो देसी पिस्टल के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार ( Three Criminals Arrested With Pistols ) किया है. पुलिस की माने तो गिरफ्त में आये सभी आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. ये सभी हत्या, डकैती जैसे कई संगीन जुर्म में आरोपी रहे हैं और पेशेवर अपराधी हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ( Katihar SP Vikas Kumar ) ने बताया कि जिले के सहायक थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन अहम गिरफ्तारियां हुईं हैं, जिसमे एक मामले में नितेश्वर कुमार सिंह को एक देसी पिस्टल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- एंट्री ड्रग्स छापेमारी अभियान में बरामद हुई 7.59 लाख की हेरोइन, 9 तस्कर भी गिरफ्तार

जबकि दूसरे मामले में पुलिस ने हवाई अड्डा चौक इलाके से लालेश्वर साहनी उर्फ लालू साहनी को एक लोडेड देसी पिस्टल और दस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में लालेश्वर साहनी के साथ एक अन्य अपराधी श्रीकांत मंडल को भी गिरफ्तार किया है, जो साहेबगंज इलाके का रहने वाला है.

कटिहार एसपी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. लालेश्वर साहनी और श्रीकांत मंडल कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के अलावा झारखंड के साहेबगंज में भी कई हत्या, डकैती जैसे संगीन जुर्म में शामिल रहे हैं और पेशेवर अपराधी हैं. लालेश्वर साहनी बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में जिला पार्षद पुत्र राजू राय की हत्या के मामले में भी शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें-फांसी पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, मायके वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पकड़ में आए अपराधियों का दीपावली के अवसर पर कुछ बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना थी लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी और सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये गए. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details