बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लुटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस - Bandhan Bank Employee

कटिहार पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर लूट का अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के 5200 रुपये भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी है.

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2021, 10:49 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार की पुलिस (Katihar Police) ने नगर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मी (Bandhan Bank Employee) से दिनदहाड़ेहथियार के बल पर लूट की वारदात (Robbery) को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 5200 रुपये बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी कुंडली निकाली जा सके.

ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र से हुई लूट का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 11 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के बालुटोला फसिया में तीन हथियारबन्द अपराधी बंधन बैंककर्मी जूही कुमारी से दिनदहाड़े 74 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों की धर-पकड़ के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस की टीम ने रूपेश पासवान उर्फ हड्डा, कुंदन पासवान और अजय पासवान को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: हाईवे पर लूट कांड मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, लूट के पिकअप और मादक पदार्थ बरामद

इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि आरोपी रूपेश पासवान उर्फ हड्डा एक शातिर अपराधी है. उस पर लूटपाट, गोली मारने के कई मामले नगर और मुफ्फसिल थाने में दर्ज हैं. इसके खिलाफ गोलू हत्याकांड, सीएसपी संचालक अमित कुमार हत्याकांड समेत व्यवसायी से तीनगछिया चौक पर डेढ़ लाख रुपये लुटे जाने समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

आरोपी कुंदन पासवान भी नगर थाना में दर्ज काण्ड का पूर्व से वांछित रहा है. पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. गिरफ्त में आये आरोपियों से अन्य मामलों के उदभेदन की उम्मीद है. फिलहाल आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details