कटिहारः बिहार के कटिहार की पुलिस (Katihar Police) ने नगर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मी (Bandhan Bank Employee) से दिनदहाड़ेहथियार के बल पर लूट की वारदात (Robbery) को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 5200 रुपये बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी कुंडली निकाली जा सके.
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र से हुई लूट का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि 11 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के बालुटोला फसिया में तीन हथियारबन्द अपराधी बंधन बैंककर्मी जूही कुमारी से दिनदहाड़े 74 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों की धर-पकड़ के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस की टीम ने रूपेश पासवान उर्फ हड्डा, कुंदन पासवान और अजय पासवान को गिरफ्तार किया है.