कटिहारःबिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन आपराधिक घटनाको अंजाम दिया जा रहा रहा है. ताजा मामला बिहार के कटिहार का है जहां शनिवार को अपराधियों ने आपसी रंजिश में चाचा-भतीजा को गोली मार दी थी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. लोगों ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. इसी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी ने आपसी विवाद में गोलीबारी की थी. इस दौरान दो लोगों को गोली लगी थी.
यह भी पढ़ेंःखुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी
36 घंटे के अंदर कार्रवाईः कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश (Sadar SDPO Omprakash) ने सोमवार को इसका खुलासा किया. बताया कि घटना के 36 घंटे के अंदर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने चाचा-भतीजा को गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में विशाल यादव को गिरफ्तार किया हैं. जिसके निशानदेही पर दो अन्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसकी पहचान रोहित कट्टा और गोलू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्त में आए आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है.
"शनिवार की देर रात आपसी रंजिश में नगर थाना क्षेत्र के वर्णवाल चौक पर बदमाशों ने रामु बारीक और अमित बारीक को गोली मार जख्मी कर दिया था. जिसके बाद पीड़ितों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया था. दोनों घायल आपस मे रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, कटिहार
गैंगवार मामले में जांच में आई तेजीः बता दें कि कटिहार में अपराधी लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल में कटिहार में गैंगवार (Gang War In Katihar) का मामला सामने आया था, जिसकी अभी जांच चल ही रही है. इस गैंगवार में पांच लोगों की मौत हो गई थी. मामला गंभीर होने के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है. अब जिले के दियारा इलाके में पुलिस की तैनाती की जा रही है. गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को दियारा इलाके में दो गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.