बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के बाद अब कटिहार में भी चमकी बुखार का असर, 3 बच्चों का इलाज जारी - जापानी इंसेफलाइटिस

मुजफ्फरपुर के बाद चमकी ने कटिहार में भी दस्तक दे दी है. कटिहार सदर अस्पताल में तीन बच्चे इससे पीड़ित हैं. जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कटिहार में चमकी

By

Published : Jun 18, 2019, 2:46 PM IST

कटिहार: चमकी बुखार ने मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के अलग-अलग जिलों में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. भयावह हो चुकी चमकी बुखार सीमांचल के कटिहार में भी पहुंच चुकी है. चमकी बुखार से ग्रसित तीन बच्चों का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज जारी है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. 3 में से 2 बच्चे पिछले 8 घंटे से बेहोश हैं.

रविवार और सोमवार को जिले के प्रखंडों में चमकी का असर देखने को मिला. इस रोग से ग्रसित 3 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी बच्चे तेज बुखार के साथ उल्टी कर रहे थे. परिजन बच्चों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे.

बेहोशी की हालात में बच्चे इलाजरत
सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीनों बच्चों में मनिहारी से आए एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बच्चे को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है. दो बच्चे की बेहोशी की हालत में इलाज जारी है, जबकि एक बच्चा होश में है.

सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे

चमकी से निपटने की पूरी तैयारी
कटिहार में चमकी से निपटने के लिए व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर मुर्तुजा अली ने बताया कि सभी अस्पतालों में दवाइयों की व्यवस्था की गई है. सिविल सर्जन के मुताबिक कटिहार में छिटपुट बच्चे हीं चमकी से ग्रसित हैं. इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच रहे बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है.

चमकी से पीड़ित बच्चा

बच्चों पर कहर बन कर टूट रहा चमकी
गौरतलब है कि बिहार में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में चमकी बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूटा पड़ा है. मौसम की तल्खी के बीच यह बिमारी अपना पांव पसार रही है. चमकी बुखार पीड़ित बच्चों को अचानक तेज बुखार आता है. बच्चे बेहोश हो जाते हैं. शरीर में ऐठन महसूस होना, उल्टी आना, चिड़चिड़ापन होना इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details