कटिहार: नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्रकार के व्यवसायी पिता काली सिंह और टिंकू सिंह को गोली मार कर जख्मी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली समेत 56 हजार से अधिक नकद राशि बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हीरो कम्पनी की लूटी हुई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
कटिहार: पत्रकार के पिता पर हुई गोलीबारी मामले में 3 गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद - पत्रकार के पिता पर हमला
कटिहार में पत्रकार के पिता पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.
एक लाख रंगदारी की मांग
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने इस बात का खुलासा किया है कि पीड़ित काली सिंह और टिंकू सहनी से सट्टा के कारोबार के दौरान एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने के कारण गोलीबारी कर हत्या करने का प्रयास जेल में बंद आरोपी मलिंगा के कहने पर किया था.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूर्णिया से कार्बाइन खरीदकर शहर के एक रसूखदार की हत्या की योजना थी. लेकिन जब तक आरोपी वारदात को अंजाम देते, उससे पहले पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को कानून के शिकंजे में ले लिया. बदमाशों की धड़पकड़ के लिये टाउन इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनायी गयी थी.