बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में पुलिसकर्मी को जख्मी कर हथियार लूटने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सरकारी पिस्टल भी बरामद

कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस पर हमला कर सरकारी पिस्टल छीनने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया (Police Arrested Three Accused) है. पुलिस ने बदमाशों के पास से सरकारी पिस्टल भी बरामद किया है. पढे़ं पूरी खबर..

Three accused arrested in Katihar
कटिहार में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2021, 8:35 AM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में अपराध (Crime In katihar) की घटनाएं लगातार हो रही हैं. वहीं पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में जिले के पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. कटिहार पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला (Police Team Attacked) बोल पुलिसकर्मी को जख्मी कर सरकारी पिस्टल लूटने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Accused Arrested In Katihar) किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गयी सरकारी पिस्टल भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें:सहरसा में गोपी किशन हत्याकांड का खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार

इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (SP Vikas Kumar) ने बताया कि बीते छह दिसंबर को जिले के सहायक थाना क्षेत्र (Sahayak Police Station) के ललियाही इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गश्ती दल टाइगर मोबाइल पर हमला बोल पुलिसकर्मी रंगीला राम को बुरी तरह जख्मी कर दिया था और घायल सिपाही का सरकारी पिस्टल भी लूट लिया था.

कटिहार में तीन गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर चौबीस घंटे के अंदर इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मो.अरमान, दीपक पासवान और मो. रॉकी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस जवान से लूटी गयी सरकारी पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

ये भी पढे़ं:पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ला रहा था ब्रांडेड स्कॉच, पटना पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details