कटिहारः बिहार के कटिहार में बरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीनबदमाशों को धर दबोचा है. साथ ही उनके पास से दो देसी पिस्टल, जिन्दा कारतूस, मोबाइल और चोरी की बिना नम्बर प्लेट की बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस इनके अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंःKatihar Cyber Crime: तीन राज्यों के 11 साइबर ठग गिरफ्तार, 8 लैपटॉप और 30 मोबाइल बरामद
वाहन जांच के दौरान पकड़े गए आरोपीःएसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बरारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधियों का एक गुट इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. पुलिस ने सूचना मिलते ही डूमर से बरारी हाट के बीच वाहन चेकिंग लगा दिया. वाहन चेकिंग के दौरान बरारी ढाला के समीप बाइक सवार तीन युवकों को रोककर तलाशी ली गयी तो पुलिस ने इनके पास दो देसी पिस्टल, जिन्दा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. इनसे आगे की पूछताछ चल रही है.
अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिसः एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विदुर पासवान, फंटूश यादव और अमित कुमार हैं. उन्होंने बताया कि विदुर पासवान पूर्व से चार अन्य मामलों में चार्जशीटेड रहा है. जिसमें रंगदारी वसूलने, चोरी के सामान के साथ बरामदगी और अन्य मामले रहे हैं. जबकि अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है.
"तीन लोग जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ पकड़े गए हैं. इनके पास से मोबाइल और बिना नंबर प्लेट के बाइक भी बरामद हुई है. किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनसे आगे की पूछताछ चल रही है"-ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार