बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये है बिहार का बिजली विभाग, 2 बल्ब और 1 पंखा चलाने पर बिल थमाता है 60 हजार - government body fail

विभाग के लचर आलम का प्रकोप गरीब परिवारों को झेलना पड़ रहा है. अधिकारियों की मानें तो बिजली कर्मी के नाम पर कोई तीसरा व्यक्ति अवैध उगाही कर रहा है.

पीड़ित महिला

By

Published : Apr 9, 2019, 12:20 PM IST

कटिहार: एक ओर सरकार गरीबों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने में लगी है वहीं, दूसरी ओर बिजली कर्मियों द्वारा अवैध उगाही करने का मामला सामने आ रहा है. बिजली विभाग की लापरवाही का मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र स्थित लहासा गांव से आया है. यहां विभाग के लचर आलम का प्रकोप गरीब परिवारों को झेलना पड़ रहा है.
दरअसल, 6 महीने पहले इस परिवार ने बिजली का कनेक्शन लिया. खपत के नाम पर घर में सिर्फ दो बल्ब और एक पंखा चलता है. जिसका बिल 60 हजार रुपये आया है.

मामले की जानकारी देती महिला

विभाग नहीं दे रहा कोई जवाब
यह कैसे हुआ इस बाबत सवाल करने पर मीटर चेक करने वाले कर्मी केवल इतना ही जवाब देते हैं कि बिल 60 हजार है. वहीं बिजली ऑफिस जाने पर कर्मियों द्वारा यह बताया जाता है कि जितना बिल आया है उतना जमा कराना पड़ेगा.

लिखित शिकायत करें तो होगी जांच
इस मामले पर एनबीपीडीसीएल के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो पीड़िता विभाग में मिलने नहीं आई हैं. यदि वे लिखित आवेदन कार्यालय में जमा कराती हैं तो जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में अगर मीटर कर्मी गलत पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की मानें तो बिजली कर्मी के नाम पर कोई तीसरा व्यक्ति अवैध उगाही कर रहा है.
बता दें कि पूरे जिले में एनबीपीडीसीएल द्वारा बिजली की सप्लाई की जाती है. यह जिले के लगभग 32 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करता है. कर्मियों के द्वारा लगाए गए मीटर में भी शून्य दिख रहा है, ऐसे में मीटर कर्मी मनमाना कीमत वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details