बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जिले की बेटी ने BHMS में किया टॉप, राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान - Awarded

कटिहार की बेटी ने पूरे देश में सूबे का मान बढ़ाया है. होमियोपैथी में कॉलेज टॉपर रही निखत ने पूरे देश में थर्ड टॉपर बनी है. इस उपल्बधि के लिए निखत को कोलकाता के साईंस सिटी हॉल में डा. मालती एलेन नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

परिवार के साथ टॉपर निखत

By

Published : May 30, 2019, 11:56 AM IST

कटिहार: जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित मनोहरपुर पंचायत निवासी निखत परवीन ने महर्षि मेही होमियोपैथी कॉलेज की टॉपर बनीं है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई है. इसीलिए निखत को कोलकाता के साईंस सिटी हॉल में डा .मालती एलेन नोबेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और पुरस्कार स्वरूप 10 हजार की राशि और मेडल भी दिया गया है.

होमियोपैथी में बनी टॉपर
निखत की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर से हुई. उसके बाद मारवाड़ी पाठशाला से ही निखत ने दसवीं और इण्टर के एग्जाम में भी स्कूल टॉपर रहीं और स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया. इसके बाद होमियोपैथी में करियर बनाने के लिए महर्षि मेहि होमियोपैथी कॉलेज में दाखिला लिया.

टॉपर निखत का बयान

बचपन से डॉक्टर बनने का सपना
टॉपर निखत का कहना है कि उनका बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था. इसी सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की है. कॉलेज टॉपर होने के साथ बिहार स्तर पर टॉप और राष्ट्रीय स्तर पर नोबेल पुरस्कार, मेडल और दस हजार की राशि मिली है. निखत का कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को बेहद खुशी हो रही है. इस कार्यक्रम में कोलकत्ता हाई कोर्ट के जज ने भी शिरकत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details