बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः रेलवे ड्राइवर के घर चोरी, जेवर और नकद ले उड़े चोर - कटिहार की खबर

रेलवे ड्राइवर ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था. ताला खोलकर अंदर आया तो अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ है. चोर पीछे का ग्रील काटकर अंदर घुसे थे.

कटिहार

By

Published : Nov 21, 2019, 12:41 PM IST

कटिहारः जिले में चोरों का आंतक जारी है. शहर के सहायक थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर पर हाथ साफ कर दिया है. बताया जा रहा है घर से चोर नकद और जेवरात ले उड़े. घटना का खुलासा तब हुआ जब घर का मालिक घर पहुंचा और सारा सामान जहां-तहां बिखरा पाया. उसके बाद मोहल्ले के लोग वहां जमा होने लगे.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: बेखौफ अपराधियों ने सरेराह व्यवसाई से 6 लाख रुपये लूटे

रेलवे क्वार्टर में चोरी
दरअसल, घटना लंगड़ा बागा स्थित रेलवे क्वार्टर की है. जहां रेलवे ड्राइवर सुजीत कुमार के घर क्वार्टर संख्या 524 डी में चोरी हो गई. सुजीत कुमार ने बताया कि वो ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदार के घर पूर्णिया गई हुई है. वो रात करीब 8 बजे घर पहुंचे तो घर पर सारा सामान बिखरा पड़ा था.

रेलवे ड्राइवर के घर चोरी

दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए चोर
रेलवे ड्राइवर ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था. मैं ताला खोलकर अंदर आया तो अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ पाया. चोर पीछे का ग्रील काटकर अंदर घुसे थे. एक चदरा का दरवाजा है वो भी टुटा हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमीरा तोड़कर गहने और नकद रूपये लूट लिए. घर में करीब 20 हजार रुपये नकद थे. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details