कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के मिनी बैंक संचालक के यहां हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार नकद रुपए भी बरामद किया.
कुख्यात शेख गिरोह कि हुई गिरफ्तारी एएसपी ने बताया कि जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के धरण पंचायत के दिघोज गांव निवासी इलाहाबाद बैंक के मिनी संचालक प्रेम कुमार के यहां 22 अगस्त की रात अपराधियों ने डकैती की थी. जिसमें लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए.
हरिमोहन शुक्ला, एएसपी, कटिहार जल्द होगी गिरफ्तारी
हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि एसपी विकास कुमार के द्वारा गठित टीम में एसडीओ अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था. कांड में शेख माहिर के निशानदेही पर डकैती में से लूटे गए करीब 20 हजार रुपए और जेवरात बरामद किया गया.
कानून के हत्थे चढ़ा कुख्यात शेख गिरोह अब तक का अपडेट
- दो अपराधी अप्राथमिकी अभियुक्त शेख माहिर और तजमूल को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- एएसपी ने बताया कि अन्य की पहचान हो गई है.जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- वहीं, पीड़ित पक्ष के बैग सहित चांदी के तीन जोड़े पायल,चांदी के एक जोड़ा बालियां,एक अंगूठी, मंगलसूत्र,
- सोने का लॉकेट सहित चांदी के चेन, सोने का नाक वाला, दो जोड़ा सोने का झुमका आदि बरामद किया गया.