बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- 'गोडसे के वंशज' से नहीं डरेंगे, NRC का विरोध करेंगे - Lalu Yadav

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि गांधी के हत्यारे और नाथूराम गोडसे के वंशज हमें देश से निकालना चाहते हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं. इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे. किसी भी हालत में बिहार में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे.

tejaswi yadav
tejaswi yadav

By

Published : Jan 18, 2020, 5:36 PM IST

कटिहार:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने इस दौरान केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. इस प्रतिरोध सभा में जिले के हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपने नेता तेजस्वी यादव का भाषण सुना.

केंद्र से सवाल- वोटर कार्ड और आधार कार्ड दस्तावेज नहीं?
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि गांधी के हत्यारे और नाथूराम गोडसे के वंशज हमें देश से निकालना चाहते हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं. इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे. किसी भी हालत में बिहार में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा हिंदुस्तान किसी की बपौती नहीं है, यह देश हम सबका है. सीएए पर उन्होंने कहा जिन का घर जल गया, वह 1971 की नागरिकता के लिए कागज कहां से लाएंगे. बिहार के अधिकांश जिलों में हर साल आने वाली बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हो जाते हैं, उनका घर डूब जाता है. ऐसे में वे लोग कागजात कहां से लाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर वोटर कार्ड और आधार कार्ड दस्तावेज नहीं है, तो इसे बैंक से लिंक क्यों कराया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'केंद्र सरकार की गोद में बैठे हैं नीतीश'
नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. बिहार पुलिस की परीक्षा में भीड़ ने ये साबित कर दिया है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार केंद्र सरकार की गोद में जाकर बैठ गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू यादव को बीजेपी के खिलाफ जाने पर सताया जा रहा है, लेकिन उन्होंने कभी उस पार्टी का साथ नहीं दिया. तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मेरे पिता बीजेपी से समझौता कर लेते तो आज मैं मुख्यमंत्री होता.

लोगों से अपील- 'ना दिखाएं नागरिकता के कागज'
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली और मानव श्रृंखला पर भी तेजस्वी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जल रहा है और नीतीश कुमार को सिर्फ सत्ता की भूख है. तेजस्वी ने लालू यादव के हाथ को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा अगर कोई भी नागरिकता के लिए कागज मांगने आए तो बिल्कुल ना दिखाएं. हिंदुस्तान किसी एक का नहीं है यह सबका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details