कटिहार: सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर विरोध अभी भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कटिहार में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रतिरोध सभा होने वाली है. कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में शनिवार को तेजस्वी यादव एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस प्रतिरोध सभा में राजद के बड़े नेताओं की आने की संभावना है.
CAA, NPR और NRC के खिलाफ आज कटिहार में गरजेंगे तेजस्वी - कटिहार में तेजस्वी यादव का सभा
तेजस्वी यादव के सभा को लेकर कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में तैयारी कर ली गई है. राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भाषण सुनने के लिए सुबह से ही लोग कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में पहुंच रहे हैं.
कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित
बता दें तेजस्वी यादव सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सीमांचल के दौरे पर हैं और इन जिलों में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की सभा को लेकर कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में तैयारी कर ली गई है. राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भाषण सुनने के लिए सुबह से ही लोग कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में पहुंच रहे हैं.
राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
मौके पर मौजूद राजद के राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नया संविधान विरोधी कानून बनाया है, उसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे बिहार के दौरे पर हैं. इसी क्रम में वो आज कटिहार आएंगे और राजेंद्र स्टेडियम में 2 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस काला कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक राजद जगह-जगह पर प्रतिरोध सभा करता रहेगा.