कटिहार: बिहार के कटिहार में नदी में डूबने से किशोर की मौत (Teenager Dead Body Found In River In katihar) हो गई है. अमदाबाद थाना क्षेत्र (Amdabad Police Station Area) में अपने घर से निकलकर सुबह में किशोर नदी किनारेशौच करने गया. जहां नदी में पैर फिसलकर गिर गया. स्थानीय लोग जब तक पहुंचते, तबतक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-सुपौल में पैर फिसलने से हादसा, कोसी नदी में डूबकर युवक की मौत
किशोर की नदी में डूबने से मौत:दरअसल यह मामला जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां छोटी रघुनाथपुर में शौच के लिए घर से निकले किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर को तैरने नहीं आता था. जबतक हमलोग वहां पर आनन- फानन में उस किशोर को पानी से निकालकर बचाने के लिए पहुंचे तब तक किशोर की नदी में डूब जाने से मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को नदी से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.