कटिहार:जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. परिजन घटना के पीछे मानसिक तनाव बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं.
दरअसल, पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र का हैं, जहा काजीबाड़ी इलाके में किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में पीड़िता को स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से इलाज के लिए समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हसनगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.