कटिहार:जिले में पुलिस को घटना की गवाही देना एक परिवार को अपने बेटे की जान देकर चुकानी पड़ी. पीड़ित का शव लावारिस हालात में गांव के बहियार में पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
कटिहार: गवाही देना परिवार को पड़ा महंगा, लावारिस हालत में मिला बेटे का शव - बरामद हुआ शव
मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिनों कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी. जिसको लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
लावारिस हालात में बरामद हुआ शव
पूरी घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला गांव की है. जहां स्थानीय बांसबिट्टा बहियार से दस वर्षीय किशोर का पानी से लावारिस हालात में शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि मृतक एक दिन पहले से गायब था और लापता बेटे की खोजबीन घरवाले कर ही रहे थे. वहीं, देर शाम स्थानीय बांसबिट्टी बहियार से गुमशुदा का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने इसे साजिश के तहत हत्या बताते हुए इसका आरोप गांव के वार्ड मेम्बर और उसके पति पर लगाया है. मृतक की मां ने बताया कि बीते दिनों गांव में झगड़ा हुआ था. जिसमें पुलिस बल भी पहुंची थी और एफआईआर भी दर्ज हुआ था. जिसमें उन लोगों ने स्थानीय वार्ड मेम्बर और उसके पति के खिलाफ गवाही दी थी. तब उनलोगों ने देख लेने की धमकी दिया था. इसी गुस्से में उन लोगों ने मेरे बेटे को जान से मार बहियार में पानी मे फेंक दिया.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
परिजनों की मानें तो यह घटना पुलिस में गवाही देने की वजह से हुई है. इसलिये पुलिस भी इस मामले में खुले जुबान कुछ नहीं बता रही है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की मौत पानी मे डूबने या जबरन डुबोने से हुई, यह जांच की जा रही है.