कटिहारः कटिहार में शौच करने गयी किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वारदात के बाद पीड़िता द्वारा आपबीती सुनाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों युवकों की पकड़ जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- बांका में दुष्कर्म और हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पुलिस को सौंपा
दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. जहां शौच के लिये गयी किशोरी के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि बीती शाम गांव की दो किशोरियां शौच के लिये बगीचे की ओर गयी थीं. इसी दौरान आरोपियों ने दोनों को अकेला देख पकड़ लिया. लेकिन इसी दौरान एक किशोरी बदमाशों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली.