Don't Disturb, मैडम सो रही हैं.. क्लासरूम में मैडम खर्राटे मारते हुए Video Viral - मैडम सो रही हैं
बिहार में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल तस्वीरों के बीच कटिहार जिले से लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..
![Don't Disturb, मैडम सो रही हैं.. क्लासरूम में मैडम खर्राटे मारते हुए Video Viral मैडम सो रही हैं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16287378-155-16287378-1662362746142.jpg)
मैडम सो रही हैं
कटिहार: बिहार में सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. कटिहार में एक शिक्षिका क्लासरूम (teacher sleeping in classroom in katihar) में ही आराम से सोती हुई मिली और इस दौरान किसी ने शिक्षिका का सोते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि यह मामला प्राथमिक विद्यालय श्रीकोल एससी का है.
TAGGED:
मैडम सो रही हैं