कटिहार: पिछले कई हफ्तों से केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. अभी तक कोई तय तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन संभावना जताई जा रह रही हैं कि 7 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं, सुबे के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) ने कहा कि कौन केंद्र में मंत्री बनेगा? यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.
यह भी पढ़ें:Modi Cabinet Expansion: एक कैबिनेट पद मिलने पर बढ़ सकती है JDU की मुश्किल, ऐसे में क्या करेंगे नीतीश?
क्या बोले तारकिशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के सवाल पर कहा कि यह तो राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है कि हमारे घटक दल कौन हैं और उनमें कौन मंत्री बनेंगे?
पारस या चिराग, पीएम लेंगे निर्णय
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. इसमें चिराग पासवान और पशुपति पारस का कोई सवाल नहीं हैं. लोजपा नेता पशुपति पारस वह भी हमारे साथ हैं. सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) को विधिवत लोकतांत्रिक प्रक्रिया से एलजेपी (LJP) अपना नेता चुना गया हैं. इसलिए इसपर प्रधानमंत्री निर्णय ले सकते हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने इसे लोजपा का आंतरिक मामला बताया .