कटिहार : बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में टीकाकरण जागरुरता रथ (Vaccination Chariot) को रवाना करने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) समाहरणालय पहुंचे लेकिन उस समय उहापोह की स्थिति हो गई जब टीकाकरण जागरुकता रथ का घोड़ा 'सुल्तान' भड़क पड़ा. फिर वहां मौजूद लोगों ने सुल्तान के गुस्से को ठंडा करने के लिये लोगों ने आनन-फानन में जगह को बदला गया.
ये भी पढ़ें :जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
वहीं इसके बावजूद टीकाकरण रथ का घोड़ा सुल्तान का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. दूसरी जगह भी भड़कने लगा. फिर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किसी तरह टीकाकरण रथ को झंडी दिखा रवाना किया. घोड़े के भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पूरा मामला कटिहार का है, जहां प्रदेश भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के बैनर तले कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना किया गया. इस जागरुकता रथ को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा झंडी दिखा समाहरणालय से रवाना किया. लेकिन मजे की बात देखिये, उपमुख्यमंत्री हाथों में झंडी ले जैसे ही रथ के समीप पहुंचे कि रथ में लगा घोड़ा भड़क गया.
ये भी पढ़ें : LIVE VIDEO: 30 मिनट बाद जिंदा निकला 6 फीट गहरे मिट्टी में दफन बच्चा, लोगों ने कहा- 'ये तो चमत्कार है'
आनन-फानन में रथ रवानगी की जगह बदली गयी और सभी रथों को लेकर समाहरणालय से बाहर सड़कों पर आये लेकिन फिर भी घोड़े सुल्तान का तेवर ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा था. लिहाजा जैसे-तैसे टीकाकरण जागरुकता रथ को रवाना किया गया. वहीं बग्गीवालों ने बताया कि आज सुल्तान ने कुछ ज्यादा ही खाना खा लिया है. इसलिये ऐसा कर रहा है. पूरे जिले में घूम-घूम कर टीकाकरण रथ लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेगा.